Best 100+ Navratri Shayari ( नवरात्रि शायरी )

नमस्कार दोस्तों, ✍️ Dynamo Shayari में आपका हार्दिक स्वागत है। मैं हूँ आपका प्यारा दोस्त विकास यादव। तो मेरे प्यारे दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने जा रहे हैं – Navratri Shayari in Hindi, Navratri Shayari, Navratri Images, Navratri Shayari Hindi, नवरात्रि शायरी की। तो चलिए शुरू करते हैं।

 

Best 100+ Navratri Shayari ( नवरात्रि शायरी )

 

Navratri ShayariDownload Image

 

Navratri Shayari ( नवरात्रि शायरी )

 

देवी के कदम आपके घर में आये,
आप खुशहाली से नहाए,
परेशानियाँ आपसे आँखें चुराएँ,
नवरात्रि की आपको शुभकामनाएं

 

भक्तो के दुःख दूर भगाये,
उनको अपार सुख दे जाती है,
मन जो जो माँ दुर्गा को बसाये,
उसकी हर तम्मना पूरी हो जाये।

 

लाल रंग से सजा माँ का दरबार,
आनंदित हुआ मन महक हुआ संसार,
अपने पावन क़दमों से माँ आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का ये त्यौहार।

 

पग-पग में फूल खिले,
खुशी आपको इतनी मिले,
दुखों से कभी ना हो आपका सामना,
यही है नवरात्रि की शुभकामना।

 

माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

 

माँ लक्ष्मी का हाथ हो,
सरस्वती का साथ हो,
गणेश का निवास हो,
और दुर्गा माँ के आशीर्वाद से,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।

 

माँ की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को शुरूर मिलता है,
जो भी जाता है माँ के द्वार पर,
उसे कुछ ना कुछ जरूर मिलता हैं।

 

मां की महिमा का गुणगान करो,
नवरात्रि में तुम मां का ध्यान करो,
सारे कष्टों से मिलेगी मुक्ति,
अबकी बार कुछ दिन उपवास करो

 

माँ वरदान मत देना हमें,
बस थोडा सा प्यार देना हमें,
तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,
एक बस यही आशीर्वाद देना हमें।

 

कोई छोटा नहीं, कोई बड़ा नहीं
मां के दर पर सभी सर झुकाते
मिलता है चैन तेरे दर पे मैया
झोली भरके सभी हैं जाते

 

चांद की चांदनी, बसंत की बहार,
फूलों की खुशबू, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्यौहार,
सदा खुश रहे आप और आपका परिवार।

 

ऐ मां मेरे अपनों को यह पैगाम देना,
खुशियों भरा दिन हंसी की शाम देना,
जब कोई पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को,
तो उन के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना।

 

मां शक्ति का वास हो,
संकटों का नाश हो,
हर घर में सुख-शांति का वास हो,
नवरात्रि का पर्व सबके लिए खास हो

 

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार,
इस नवरात्रि यही हैं हमारी दुआ

 

मां दुर्गा आई आपके द्वार
करके 16 श्रृंगार,
आपके जीवन में न आए कभी हार
हमेशा रहे सुखी आपका ये परिवार

 

जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी
करते हैं हाथ जोड़कर मां दुर्गा से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी

 

हमको था इंतजार वो घड़ी आ गई
होकर अबकी बार घोड़े पर सवार माता रानी आ गई
होगी अब मन की हर मुराद पूरी
भरने सारे दुख माता अपने द्वार आ गई,
प्रेम से बोलो जय माता दी।

 

लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार
और इस नवरात्रि मिलें आपको खुशियां हजार

 

सारी दुनिया है जिनकी शरण में,
नमन है उस मां के चरण में,
हम सभी हैं उस मां के चरणों की धूल,
आओ मिलकर चढ़ाएं मां को श्रद्धा के फूल।

 

मां का पर्व आता है,
हजारों खुशियां लाता है,
इस बार मां आपको वो सब दे,
जो आपका दिल चाहता है।

 

पग-पग में फूल खिले,
खुशी आपको इतनी मिले,
दुखों से कभी ना हो आपका सामना,
यही है नवरात्रि की शुभकामना।

 

मां करती सबका उद्धार है
मां करती सबकी बेड़ा पार है,
मां करती सबका उद्धार है,
मां सबके कष्टों को हरती है,
मां भक्तों के लिए कितना कुछ करती है.
हैप्पी नवरात्रि

 

मेरे प्यारे दोस्तों अगर आपको मेरी ये शायरियाँ पसंद आईं हो तो मेरे इस पोस्ट को लाइक कीजिये और अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये। और प्यारे-प्यारे कमेंट कीजिये। हमें सोशल मीडिया पर फॉलो जरूर 🙏 करें।

Leave a Comment